इन 5 शेयर पर विशेषज्ञ की और से मिली खरीदने की सलाह, क्लिक कर जाने भाव और टारगेट प्राइस Share To Buy

Share To Buy: बीते हफ्ते ब्रोकरेज हाउसों की ओर से कई स्टॉक्स को लेकर निवेश से जुड़ी राय प्रकट की गई इनमें कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जिन पर एक से अधिक ब्रोकरेज ने सकारात्मक नजरिया दर्शाया है हफ्ते के अंतिम सत्रों में बाजार पर दबाव नजर आया जिससे स्टॉक्स नीचे सरक गए और रिटर्न की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गईं यदि आप निवेश के अवसर खंगाल रहे है तो इन स्टॉक्स और उन पर दी गई सलाहों पर ध्यान देना उपयुक्त होगा।

Swiggy

Jefferies ने Swiggy की रेटिंग में संशोधन करते हुए इसे अपग्रेड किया है और 500 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की राय दी है रिपोर्ट में बताया गया कि फूड डिलीवरी और Q-Commerce सेगमेंट में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है हालांकि लागत में थोड़ी बढ़ोतरी नोट की गई लेकिन कंपनी को भरोसा है कि आगे प्रदर्शन बेहतर नजर आएगा फिलहाल स्टॉक 393 रुपये के करीब टिका हुआ है यानी इसमें यहां से 27% से अधिक की उछाल संभावित है।

GAIL

इस स्टॉक को लेकर दो ब्रोकरेज की राय सकारात्मक बनी हुई है CLSA ने इसे Outperform रेटिंग प्रदान की है और इसका टारगेट 200 रुपये निर्धारित किया है वहीं Macquarie ने 215 रुपये का लक्ष्य बताया है रिपोर्ट के अनुसार पहली तिमाही में गैस ट्रांसमिशन का प्रदर्शन बेहतर दिखा जिससे EBITDA अपेक्षा से अधिक उभर कर आया हालांकि गैस ट्रेडिंग और LPG सेगमेंट कुछ कमजोर दिखे कंपनी को आगे टैरिफ हाइक से फायदा मिलने की संभावना है स्टॉक फिलहाल 175 रुपये के पास स्थित है यानी इसमें करीब 23% की बढ़त संभाव्य है।

BEL

CLSA और नुवामा दोनों ने BEL पर भरोसा जाहिर किया है CLSA ने इसे Outperform रेटिंग के साथ 400 रुपये का लक्ष्य दिया है रिपोर्ट के मुताबिक EBITDA मार्जिन 27% से अधिक निकला जो गाइडेंस से बेहतर पाया गया सरकार द्वारा मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट्स को तेजी से आगे बढ़ाया गया है जिससे FY26 तक 44% ज्यादा ऑर्डर इनफ्लो का अनुमान लगाया गया है नुवामा ने स्टॉक का टारगेट 465 रुपये तय किया है फिलहाल स्टॉक 377 रुपये के स्तर पर देखा जा रहा है यानी इसमें 23% तक की तेजी उभर सकती है।

TVS Motor

Jefferies ने TVS का लक्ष्य 3300 से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया है, साथ ही खरीदारी की सिफारिश बरकरार रखी है रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी का एबिटडा और मुनाफा अनुमान के अनुरूप रहा साथ ही यह उम्मीद जताई गई है कि भारत में टू व्हीलर की मांग बनी रहेगी फिलहाल यह स्टॉक 2860 रुपये के पास पहुंचा हुआ है यानी इसमें 22% से ज्यादा की वृद्धि संभावित है।

PNB

Jefferies ने इस स्टॉक के लिए 125 रुपये का टारगेट तय किया है रिपोर्ट के अनुसार क्रेडिट कॉस्ट में कमी आने से मुनाफे में इजाफा दर्ज किया गया हालांकि NII थोड़ा दबाव में दिखा इसके साथ ही FY27/28 के लिए EPS अनुमान को 6-9% तक ऊपर किया गया है फिलहाल स्टॉक 103 रुपये पर मौजूद है जिससे 21% से अधिक की तेजी उम्मीद की जा सकती है।

डिस्क्लेमर: नंदूरी न्यूज पर दी गई सभी राय या विचार एक्सपर्ट्स या ब्रोकरेज फर्मों के व्यक्तिगत मत है वेबसाइट या प्रबंधन इनके लिए जिम्मेदार नहीं है किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या प्रमाणित एक्सपर्ट से संपर्क अवश्य करें।

Leave a Comment