इस सीमेंट कंपनी के मुनाफे में 90% का इजाफा, विदेशी करोबार में भी आई तेजी Shree Cement Company Share

Shree Cement Company Profit Increase : सीमेंट कारोबार से जुड़ी कंपनी श्री सीमेंट ने जून तिमाही के नतीजे साझा कर दिए हैं इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 95% उछलकर 619 करोड रुपए तक पहुंचा जबकि पिछले साल यह 3.18 करोड़ रुपए रहा था हालांकि कंपनी का राजस्व 2025 तिमाही में सिर्फ दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 4948 करोड रुपए तक पहुंच पाया जो एक साल पहले की इस अवधि में 4835 करोड रुपए था कंपनी ने ओस तिमाही के दौरान कुल 89.5 लाख तन की बिक्री हासिल की।

यूएई कारोबार का प्रदर्शन

श्री सीमेंट लिमिटेड के यूएई परिचालक ने 30 जून 2025 को खत्म हुई तिमाही में शानदार प्रदर्शन प्रदर्शित किया इस दौरान राजस्व 181.19 मिलियन दिरहम पर आकर रुक गया जो साल दर साल 19% की ठोस बढ़ोतरी को उजागर करता है परिचालन लाभ में 397% की उल्लेखनीय उछाल नजर आई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 9.02 मिलियन दिरहम से बढ़कर 44.86 मिलीयन दिरहम पर पहुंच गया।

कारोबार विस्तार पर फोकस

यह उल्लेखनीय है कि श्री सीमेंट की क्षमता विस्तार से जुड़ी योजनाएं लगातार प्रगति की दिशा में अग्रसर है राजस्थान के जैतारण और कर्नाटक के कोडाला में इसकी सीमेंट परियोजना स्थित है इन इकाइयों के चालू हो जाने के बाद कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता से 68.8 एमटीपीए तक पहुंच सकती है कंपनी वर्ष 2028 तक कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता को 80 एमटीपीए तक ले जाने के अपने लक्ष्य को साधने पर पूरा ध्यान दे रही है श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक नीरज अखोरी ने बताया कि कंपनी के राजस्व और मुनाफे में साल दर साल मजबूत इजाफा देखने को मिला है उन्होंने यह भी जोड़ा की जैतारण और कोडला की यूनिट चालू होने के बाद कंपनी की कुल क्षमता 68.8 मिलियन टन प्रति वर्ष हो जाएगी।

शेयर की कीमत

अगर श्री सीमेंट के शेयर की बात की जाए तो यह 30620.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है एक दिन पहले की तुलना में इसमें 0.11% की गिरावट आई है शयर का 52 हफ्तों का निचला स्तर 23500.15 रुपए है जबकि ऊपरी स्तर 32508.020 रुपये तक गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top