इन 5 शेयरों से रहे बच के, 1 महीने में निवेशकों को कर दिया बर्बाद, 32% तक आई कमी

Stay Away From These 5 Share : पिछले 1 महीने के भीतर शेयर बाजार में गिरावट का माहौल बना हुआ है इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग तीन-तीन प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई है साथ ही विभिन्न सेक्टर में भी मुनाफा वसूली देखने को मिली है जिससे संबंधित शेरों की कीमतों में भी गिरावट आई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसा स्टॉक भी रहे हैं जिनकी वैल्यू बीते 1 महीने में 32% या उससे अधिक फसली है जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक से शामिल होंगे उनकी संपत्ति में भारी गिरावट आई होगी संभव है कि उनकी कुल पूंजी एक तिहाई तक कम हो गई होगी यहां हम उन पांच प्रमुख शेयरों की सूची पेश कर रहे हैं जो बीते 1 महीने में सबसे अधिक टूटे हैं।

पारस डिफेंस

पारस डिफेंस का स्टॉक बीते 1 महीने के दौरान 32.32 पीसी तक नीचे फिसल चुका है इस अवधि में इसका शेयर भाव 933.5 रुपए से गिरकर 634.75 तक आ पहुंचा है डिफेंस सेगमेंट में काम कर रही इस कंपनी का मौजूदा बाजार पंजीकरण 5120.52 करोड रुपए का गया है।

न्यू जैन सॉफ्टवेयर

न्यू जैन सॉफ्टवेयर के शेर ने 1134.95 के स्तर से गिरते हुए 828.15 रुपए तक का सफर तय किया है इसका मतलब है कि स्टॉक में 27 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है मौजूदा रेट पर कंपनी की मार्केट वैल्यू 11725.15 करोड रुपए आई गई है वर्ष 2025 में अब तक यह स्टॉक 51% से अधिक का नुकसान दिखा चुका है।

किर्लोस्कर ब्रदर्स

पिछले 1 महीने में किर्लोस्कर ब्रदर्स के शहर में 21.6 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है इसका स्टॉक 2333 दशमलव 40 रुपए से फिसल कर 1829 करोड़ तक आ चुका है मौजूदा कीमत पर कंपनी की मार्केट कैप 14523 दशमलव 89 करोड़ रुपए के करीब है वर्ष 2025 में यह स्टॉक अब तक 13.7 फीसदी की कमजोरी झेल चुका है।

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के स्टॉक ने 1 महीने में 19.7% तक की गिरावट दर्ज की है ऐसे दौरान इसका शहर रेट 865.05 रुपए से घटकर 695 रह गया है कंपनी की बाजार पूंजी अभी 42313.88 करोड रुपए के आसपास है।

क्लीन साइंस

इस तरह क्लीन साइंस का शेयर भी पिछले महीने 18.5 फीसदी लुढ़क चुका है इसका भाव 1486.40 रुपए से गिरकर अब 1211 रुपए रह गया है कंपनी की वर्तमान मार्केट वैल्यू 12868.97 करोड रुपए है।

डिस्क्लेमर: इस लेख में शेयरों से संबंधित दी गई जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए है यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह नहीं है स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी प्रमाणित निवेश सलाहकार से राय अवश्य लें क्योंकि बाजार में निवेश जोखिमों से जुड़ा होता है।

Leave a Comment