Stock Market Good News : सोमवार 11 अगस्त से आरंभ हो रहे नए कारोबारी सप्ताह में कई कंपनियों के शेर अपने तिमाही परिणाम और अन्य कॉर्पोरेट गतिविधियों के कारण चर्चा में रह सकते हैं इनमें टाटा मोटर्स से लेकर वोडाफोन आइडिया जैसे प्रमुख स्टॉक भी सम्मिलित है लिए इन पर एक दृष्टि डालते हैं।
भारतीय शेयर बाजारों में बीते 6 हफ्तों से लगातार कमजोरी बनी हुई है अमेरिका के टैरिफ को लेकर जारी आस्पष्ट और कंपनियों के कॉर्पोरेट परिणामों ने निवेशकों की चिंता को और बड़ा दिया है इसी बीच विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी ने भी बाजार पर दबाव बढ़ा दिया है अब निवेशकों की निगाहें सोमवार से शुरू हो रहे नए कारोबारी सप्ताह पर टिकी हुई है आने वाले सप्ताह में कई कंपनियों के शेर अपने तिमाही परिणाम और अन्य कॉर्पोरेट गतिविधियों के कारण सुर्खियों में बने रह सकते हैं इनमें टाटा मोटर्स से लेकर वोडाफोन आइडिया जैसे प्रमुख स्टॉक भी शामिल हैं इन पर गौर करते हैं।
टाटा मोटर्स डाटा ग्रुप से जुड़ी इस कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जून तिमाही के अपने परिणाम सार्वजनिक किया कंपनी का संयुक्त नेट प्रॉफिट 30.5% घटकर 3924 करोड रुपए पर आ गया जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 5643 करोड रुपए रहा था इस गिरावट के कारण आगामी सप्ताह में टाटा मोटर्स के शेर पर विशेष ध्यान रहेगा।
आइसीआइसीआइ बैंक निजी क्षेत्र के इस बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट के लिए न्यूनतम औसत बैलेंस की सीमा को काफी बढ़ाया है मेट्रो और अवन क्षेत्र के खाताधारकों को अब अपने खातों में न्यूनतम ₹50000 बनाए रखना होगा जो पहले ₹10000 था सेमी अर्बन ब्रांचो के लिए यह सीमा 25000 रुपए पहले ₹5000 और ग्रामीण खातों के लिए ₹10000 पहले ₹2500 ते की गई है।
भारतीय एयरटेल कंपनी के प्रमोटर ग्रुप की इकाई इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट में एयरटेल में अपनी लगभग एक प्रतिशत हिस्सेदारी 60 मिलियन शेर से बाहर निकलते हुए करीब 11200 करोड रुपए की रकम जुटा ली है।
वोल्टास लिमिटेड कंपनी का पहली तिमाही का लाभ 58% घटकर 140.61 करोड रुपए पर आ गया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 335 करोड रुपए रहा था।
सीमेंस जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ साल दर साल आधार पर 3.1% की गिरावट के साथ 423 करोड रुपए तक से मत गया।
इन कंपनियों के अगले हफ्ते आएंगे नतीजे
बीएसटी पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार आने वाले सप्ताह में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन बीपीसीएल वोडाफोन आइडिया अशोक लीलैंड आयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन ओएनजीसी अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज यूनाइटेड स्पिरिट्स और आईपीसीए लैबोरेट्रीज अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी इस कारण इन कंपनियों के शेरों पर निवेशकों की निगरानी बनी रहेगी।
डिस्क्लेमर: नांदूरी पर प्रकाशित किसी भी विशेषज्ञ ब्रोकरेज फॉर्म द्वारा दी गई राय और निवेश सुझाव उनके निजी विचार होते हैं यह वेबसाइट और इसका प्रबंधन उन विचारों से सहमत हो ऐसा आवश्यक नहीं है नांदूरी सभी पाठकों को सुझाव देता है कि किसी भी निवेश निर्णय से पहले प्रमाणित।