Suzlon Energy Share Price Today : यह सिलसिला लगातार मिलते और ऑडरो और वित्तीय स्थिति में आए सुधार की वजह से संभव हुआ है हालांकि बीते महीने में 4.7 प्रतिशत और पिछले सप्ताह में चार प्रतिशत की कमजोरी के साथ हाल ही में आए बदलाव ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या इस शेर की रफ्तार थम रही है या यह केवल एक अस्थाई प्रारंभ है।
पिछले तीन महीना में रिटेल निवेशकों के पसंदीदा स्टॉक में शामिल सुजलॉन एनर्जी में करीब 19 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है यह बढ़ोतरी लगातार प्राप्त हो रहे ऑर्डर्स और आर्थिक स्थिति में हुई मजबूती के चलते संभव हुई है फिर भी बीते महीने 4.7% और पिछले हफ्ते चार प्रतिशत की गिरावट के चलते जो मोड़ आया है उसने इस बात पर चर्चा छोड़ दी है कि क्या इस शेर की तेजी मंद पड़ रही है या यह केवल एक अस्थाई सुस्ती है अल्पकालिक दबाव के बावजूद विशेषज्ञों की राय है कि यह स्टॉक 86.50 रुपए तक पहुंच सकता है फिलहाल कंपनी का शेर 63 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
क्या है पूरी तस्वीर
बोनांजा के तकनीकी अनुसंधान विशेषज्ञ द्रुमिल विठलानी ने बताया वर्तमान मूल्य गतिविधियां एक सशक्त मध्यकालीन ट्रेंड के भीतर एक सीमित दायरे में चलने का संकेत देती है जहां इसे 61 – 62 रुपए के आसपास समर्थन हासिल हो रहा है उन्होंने यह भी जोड़ा की 68 – ₹70 का दायरा एक महत्वपूर्ण अवरोध बना हुआ है और इस स्तर के ऊपर टिके रहने पर 74 – ₹80 के लक्ष्य प्राप्त हो सकते हैं चॉइस ब्रोकिंग की तकनीकी और डेरिवेटिव विशेषज्ञ अमृता शिंदे भी जांच में मजबूती की आशा कर रही है शिंदे ने साप्ताहिक चार्ट पर संभावित कप एंड हैंडल पैटर्न की ओर इशारा करते हुए बताया वर्तमान मूल्य चाल लंबे समय के लिए गिरावट की बजे एक स्वस्थ ठहराव जैसी प्रतीत हो रही है उन्होंने यह भी कहा कि यदि शेर 68.30 रुपए से ऊपर निर्णायक रूप से पर करता है तो वह पहले 73.50 रुपए और फिर आगे चलकर मध्यम अवधि में 86.50 रुपए तक जा सकता है शिंदे ने आगे बताया कि निकट अवधि में ध्यान देने योग्य समर्थन स्तर 62.09 रुपए और 59.80 रुपये पर मौजूद है जो की 50 सप्ताह के ईएमए बहुत करीब है उन्होंने जोड़ा जब तक कीमत भारी वॉल्यूम के साथ 59.80 रुपये के नीचे नहीं फिसलते तब तक दीर्घकालिक निवेशकों के लिए यह संरचना सकारात्मक बनी रहेगी।
शेयर की स्थिति
INVasset पीएमएस के बिजनेस प्रमुख हर्षल दासानी ने साझा किया कि स्टॉक अभी भी अपनी 100 दिवसीय 61.7 रुपए 150 दिवसीय 58.3 रुपए और 200 दिवसीय 53.1 रुपए सरल मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है जिससे यह संकेत मिलता है कि दीर्घकालिक ट्रेंड अभी बरकरार है भले ही 5 दिन से लेकर 50 दिन तक के शॉर्ट टर्म एवरेज नकारात्मक दिशा में मुड़ चुके हैं उन्होंने यह भी जोड़ा की 60.5 रुपए से 58.3 रुपए के स्तर पर समर्थन दिखाई देता है और यदि कीमत इसमें भी नीचे जाती है तो 53 रुपए पर एक ठोस आधार मौजूद रहेगा ऊपर की ओर देखे तो 66.5 रुपए से 67.5 रुपए तक की सीमा एक तात्कालिक रुकावट है और यदि यह और 68.5 रुपये को पार कर लेता है तो यह हाल के उच्चतम स्तर की ओर वापसी कर सकता है।
आय और ऑर्डर से मिल रहा बल
ध्यान देने योग्य बात यह है कि सुजलॉन ने वेतन वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में जो आय प्रस्तुत की है उसने इसके तकनीकी चार्ट को बुनियादी मजबूती प्रदान की है कंपनी ने 1182 करोड रुपए का शुद्ध लाभ दर्शाया जो सालाना आधार पर 377% की बढ़ोतरी है जबकि राजस्व में 73% की चलांग लगाते हुए यह 2207 करोड़ रुपए तक पहुंच गया बेहतर निष्पादन और घटे हुए कर्ज के चलते मार्जिन बढ़कर 20.9% पर पहुंच गया है अब कंपनी का शुद्ध कर्ज घटकर 1438 करोड रुपए रहे हैं गया है जो इसके वित्तीय सुधार को दर्शाता है।