टाटा के इस दिग्गज शेयर में आ गई तूफानी तेजी, अब कंपनी 10 टुकड़ो में बांटेगी शेयर

Tata Investment Corporation Share : टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शहरों में मंगलवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला कंपनी अब अपने एक शेर को 1 अनुपात 10 के रेशों में विभाजित करने जा रही है इसका मतलब है कि एक शेयर अब 10 टुकड़ों मेें बंट जाएगा इस कदम से छोटे निवेशकों के लिए और अधिक सुलभ हो जाएंगे और बाजार में ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़ सकता है टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन शेरों को लेकर पूरी खबर क्या है इस लेख के माध्यम से जानते हैं।

टाटा ग्रुप की प्रमुख फर्म टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेर मंगलवार को जबरदस्त तेजी के साथ रफ्तार पकड़ते नजर आए बीएसई में कंपनी के शेर 7% सबसे अधिक की उछाल के साथ 7625 रुपए के स्तर तक पहुंच गए इस जोरदार उछाल की है बजा कंपनी द्वारा किए गए अपने पहले स्टॉक स्प्लिट शेयर विभाजन का ऐलान है टाटा इन्वेस्टमेंट ने अपने शहर को एक अनुपात 10 के अनुपात में विभाजित करने की योजना बनाई है जिसका अर्थ है कि एक शेयर अब 10 हिस्सों में विभाजित किया जाएगा हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड तिथि की घोषणा नहीं की है।

पहली तिमाही में 146 करोड रुपए से अधिक का लाभ दर्ज

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने टैक्स अदायगी के बाद 146.30 करोड रुपए का समेकित मुनाफा हासिल किया है यह लाभ पिछले वर्ष की समान तिमाही तुलना में 11. 6% अधिक है उल्लेखनीय है कि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 131.07 करोड रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था टाटा ग्रुप की यह कंपनी अपने इतिहास में पहली बार स्टॉक स्प्लिट की और अग्रसर हो रही है हालांकि कंपनी वर्ष 2005 में निवेशकों को एक अनुपात 2 के अनुपात में बोनस शहर आवंटित कर चुकी है जहां  हर दो शयर पर एक बोनस शेयर दिया गया था।

5 सालों में 875 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेरों ने बीते 5 वर्षों में निवेशकों को 875 प्रतिशत से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है 7 अगस्त 2020 को कंपनी के शेर का मूल 769.90 था जो 5 अगस्त 2025 को बढ़ाकर 7625 रुपए के स्तर तक जा पहुंचा वहीं यदि पिछले 4 वर्षों की बात करें तो शेयर में 485% से ज्यादा की चलांग देखी गई है पिछले तीन वर्षों में ऐसे स्टॉक में 410 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है बीते एक वर्ष में भी टाटा इन्वेस्टमेंट के शेरों ने 27% से ज्यादा का उछाल दिखाया है वर्तमान में कंपनी के शेरों का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 8075.90 रुपए है जबकि न्यूनतम स्तर 5147.15 रुपए रहा है।

Leave a Comment

Skip Ad