Voltas Limited Share Price Today : चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में टाटा समूह से जुड़ी कंपनी वोल्टास का शुद्ध मुनाफा 18% की गिरावट के साथ 140.61 करोड रुपए के स्तर पर दर्ज किया गया है तिमाही परिणाम सामने आने के बाद जब सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत होगी उसे वक्त निवेशकों की निगाहें वोल्टास के शेर पर टिकी रह सकती है लिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
टाटा समूह से जुड़ी कंपनी वोल्टास लिमिटेड ने जून तिमाही के आंकड़े साझा किए हैं चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में वोल्टास का शुद्ध लाभ 58% घटकर 140.61 करोड रुपए तक सीमेंट गया कंपनी ने स्पष्ट किया कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में उसे 335 करोड रुपए का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ था अप्रैल जून 2025 26 की अवधि में कंपनी की आए 20.22% की गिरावट के साथ 3912.29 करोड रुपए पर दर्ज की गई जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 4903.91 करोड रुपए रही थी।
मुनाफे में गिरावट की वजह क्या रही
वोल्टास ने अपनी आई रिपोर्ट में इस गिरावट के पीछे के करणो को सामने रखा कंपनी ने बताया कि इस बार गर्मी देर से शुरू हुई तापमान समान से नीचे रहा और मानसून अपेक्षाकृत पहले आ पहुंच जिससे एयर कंडीशनर और अन्य ठंडा करने वाले उत्पादों की डिमांड पर सीधा असर पड़ा और इनकी बिक्री में भारी कमी देखी गई।
सोमवार को वोल्टास के शहर पर रहेगी खास नजर
तिमाही परिणामों के सामने आने के बाद सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नजर वोल्टास के शेर पर टिकी रहने की संभावना है बीते शुक्रवार को कंपनी का शेर 1303.70 रुपए पर बंद हुआ था जो पिछले दिन की तुलना में हल्की गिरावट के साथ स्थिर रहा उसी दिन इसका कारोबार डेरा 1294 से 1321 के बीच में रहा सितंबर 2014 में यह शेर 1946.20 रुपए के स्तर तक पहुंच चुका था जो उसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है वही फरवरी 2025 में यह 1135 से.55 रुपए के न्यूनतम स्तर पर देखा गया था।
नुवामा की वोल्टास पर राय
पिछले जून महीने में ब्रोकरेज फॉर्म नुवामा ने वोल्टास को लेकर कुछ है टिप्पणियां प्रस्तुत की थी ब्रोकरेज को वोल्टास के मुख्य रूम एयर कंडीशनर कारोबार में आगे की रहा कुछ कठिन प्रतीत हो रही थी साथी उसने व्यावसायिक रेफ्रिजरेटर खंड में कमजोर मांग और लाभ मार्जिन पर बने दबाव का भी संकेत दिया था इसी को देखते हुए ब्रोकरेज ने वोल्टास के शेर का लक्ष्य मूल्य घटकर 1190 रुपए कर दिया था जबकि पहले यह 1250 रुपए निर्धारित किया गया था।